नहर के किनारे मिला युवक का शव।
अयोध्या।
थाना महाराजगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत बिल्हरघाट रेलवे स्टेशन के निकट से दुगवा की तरफ शारदा सहायक नहर की पटरी के किनारे युवक का शव मिला है।थानाध्यक्ष महाराजगंज अनुपम मिश्र ने बताया कि शव के निकट नहर की पटरी पर खड़ी एक पिकअप से मिले कागज से मृतक की पहचान हुई। मृतक सुकई पुत्र झिगुरी तकपुरा कोतवाली अयोध्या का निवासी है। मृतक के साले प्रदीप कुमार पुरखेपुर थाना पूराकलंदर ने पहुंचकर शव की पहचान किया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौकी प्रभारी पूराबाजार राम प्रकाश मिश्र ने बताया कि शव के पीठ पर छिलने के निशान के अलावा बाहरी चोट नजर नहीं आई। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। नहर की पटरी पर बिल्हर घाट की तरफ मुंह करके पिकअप खड़ी थी। इससे यह प्रतीत होता है कि पिकअप बिल्हर घाट की तरफ जा रही थी। पिकअप खाली थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।