नहर की पटरी पर मिला अधेड़ का शव।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव के मजरे कादीपुर के समीप चिनगवा झील के निकट शारदा सहायक नहर की पटरी के किनारे मंगलवार की सुबह एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शिवदासपुर गांव निवसी ओम प्रकाश वर्मा उर्फ़ बहुरूपी के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
शिवदासपुर के मजरे पांडेय का पुरवा निवासी 52 वर्षीय अधेड़ ओमप्रकाश वर्मा उर्फ बहुरूपी पुत्र रामराज वर्मा सोमवार की दोपहर घर से बहन के घर जाने के नाम पर साइकिल से निकला था और शाम तक घर लौटकर नहीं आया। परिजनो ने तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिली। और मंगलवार की सुबह घर से लगभग ढाई किलोमीटर दूर पर मलिकपुर गांव के मजरे कादीपुर चिनगवा झील के पास नहर की पटरी पर खेत के तरफ अधेड़ का शव ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।
थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिखाई पड़ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।