अयोध्या। अयोध्या धाम के श्रीराम अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक का नशे की हालत में ड्यूटी करने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें चिकित्सक मरीजों से अभद्रता भी करते नजर आ रहे हैं। मामले का सीएमओ डॉ. संजय जैन ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है।
श्रीराम चिकित्सालय में रोजाना 600 से 800 मरीजों की ओपीडी होती है। यहां गोंडा, बस्ती के मरीज भी इलाज कराने पहुंचते हैं। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. रवि प्रकाश वीडियो में खुद नशे की बात कबूल कर रहे हैं। मरीजों के विरोध करने पर धमकी देते भी नजर आ रहे हैं।