नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या कोतवाली नगर क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
युवती का आरोप है कि सुल्तानपुर के थाना कुड़वार के रहने वाले अजय सिंह ने उसे अपने किराये के कमरे पर बुलाया। कोल्डड्रिक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया। जिसके बाद दुष्कर्म किया व वीडियो बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी व शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म व मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाने में दर्ज मुकदमें में आरोपी अजय विक्रम सिंह पुत्र सूर्य बहादुर सिंह निवासी भंडरा थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर हालपता जीवन ज्योति हास्पिटल मोदहा थाना कोतवाली नगर को साईदाता आश्रम के पास से गिरफ्तार किया गया।