नवीन परती में लगाए गए पेड़ काटने के मामले में लेखपाल ने दी थाने में तहरीर।
हैदरगजं_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के हैदरगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत रंडौली पश्चिम पाली गांव की नवीन परती भूमि पर लगाए गए दो हरे पेड़ काटने पर गांव निवासी जोखूराम पुत्र रामफेर व लकड़ी ठेकेदार तौहीद निवासी सैद खानपुर कूरेभार के खिलाफ राजस्व लेखपाल अजीत कुमार ने हैदरगंज थाना में तहरीर देकर विपक्षी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। पेड़ काटे जाने से सरकारी पेड़ों और राजस्व की क्षति हुई है।लेखपाल ने उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है।