नवागत नायब तहसीलदार ने ग्रहण किया पदभार

अयोध्या आस-पास

IMG 20190302 WA0013 - नवागत नायब तहसीलदार ने ग्रहण किया पदभाररुदौली(अयोध्या):

  • रूदौली नायब तहसीलदार रहे नरसिंह नारायण वर्मा के स्थानांतरण के बाद नवागत नायब तहसीलदार पैगाम हैदर ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
  • पदभार ग्रहण करने बाद अधिवक्ताओं से मिलकर उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने का प्रयास किया जायेगा।
  • उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार सरकार की योजनाओं का क्रयान्यवन उच्च अधिकारियो के निर्देशानुसार किया जायेगा और शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व् न्याय संगत तरीके से धरातल पर कराने का प्रयास किया जायेगा ताकि शिकायतकर्ताओं को बारबार तहसील के चक्कर न लगाना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *