IMG 20190729 060104 - नर्सिंग होम के संचालन में गड़बड़ी करने की अधिकारियों से की गई शिकायत

नर्सिंग होम के संचालन में गड़बड़ी करने की अधिकारियों से की गई शिकायत

Editor's Picks अयोध्या आस-पास

                  अयोध्या

जनपद के बीकापुर कस्बे में संचालित “अभिषेक मेडिकल सेंटर” नर्सिंग होम के संचालन में की जा रही गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों से की गई है। और गंभीर आरोप लगाया गया है।
♦शिकायतकर्ता पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बटोही का पुरवा टोंनिया निवासी भाजपा कार्यकर्ता काशीराम रावत पुत्र बलिकरन रावत द्वारा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर शिकायत की गई है।
♦आरोप है कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर निवासी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा नर्सिंग होम खोल पर बिना किसी चिकित्सीय डिग्री के उपचार और लोगों को जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। तथा नर्सिंग होम की आड़ में अय्याशी की जा रही है।
♦6 नवंबर 2018 को नर्सिग होम संचालक के खिलाफ एक युवती द्वारा अपराध संख्या 480/18 के तहत बीकापुर कोतवाली में दुष्कर्म की रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है।
मुकदमे के विरुद्ध आरोपी नर्सिंग होम संचालक द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में रिट याचिका संख्या बेंच नंबर34421/18 भी प्रस्तुत किया गया है। नर्सिंग होम में गर्भपात करने सहित अन्य गड़बड़ी की शिकायत भी की गई है। और कहा गया है कि संचालक राकेश गुप्ता के पास मेडिकल की कोई वैध डिग्री भी नहीं है। जांच टीम गठित कर जांच तथा नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त करवा कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *