नर्सिंग की छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म, अयोध्या का रहने वाला आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार।
लखनऊ।
लखनऊ कैब चालक ने नर्सिंग छात्रा को कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपी कोर्ट मैरिज का दबाव बना रहा था। मामले की जानकारी पर पीड़िता की बड़ी बहन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चिनहट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ चिनहट निवासी महिला के मुताबिक उनकी 24 वर्षीय बहन नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा है। उनका रिश्तेदार अयोध्या निवासी अमन कुमार वर्मा लखनऊ में कैब चलाता है। कुछ दिन पहले वह उनकी बहन को घुमाने ले गया था। इसके बाद बहाने से अपने घर ले गया, वहां बहन को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। विरोध पर हत्या करने की धमकी देते हुए उसे घर भेज दिया।
इसके बाद आरोपी ब्लैकमेल कर उनकी बहन का शोषण करने लगा और कोर्ट मैरिज का दबाव बनाया। आरोपी पहले से विवाहित है। उसके तीन बच्चे भी हैं। पीड़ित छात्रा ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई।
एसओ चिनहट भरत पाठक के मुताबिक आरोपी अमन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।