सुरेन्द्र सिंह
अयोध्या
अयोध्या जिले में नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के अमरावती छात्रावास की मेस में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगा रेगुलेटर अचानक खुल जाने के चलते आग लग गई। आग लगने से मेस में अफरा-तफरी मच गई और मेस कर्मी घबरा कर बाहर भाग खड़े हुए। मेस कर्मियों ने घटना की सूचना विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग को देते हुए कुमारगंज पुलिस को भी दी।
जानकारी के बाद कृषि विश्वविद्यालय के डीन डा.पीके सिंह प्रशासनिक अधिकारी डा.आरके जोशी, सुरक्षा अधिकारी निशीकांत यादव के साथ ही कैंपस में स्थित इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी भी आग बुझाने वाला सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जिसके बाद किसी तरह आग बुझा जा सका। हालांकि अग्निकांड में किसी भी प्रकार का कोई खास नुकसान नहीं हुआ।
दूसरी ओर आग बुझाने के लिए विश्वविद्यालय में मौजूद अग्निशमन वाहन खराब होने के चलते आग बुझाने के लिए अग्निशमन केंद्र मिल्कीपुर की मदद लेनी पड़ी। जानकारी मिलते ही मिल्कीपुर फायर ब्रिगेड कर्मी अग्निशमन संयंत्र का बड़ा वाहन लेकर छात्रावास पहुंच गए और उन्होंने भी आग बुझाने में मदद की।