- सीओ रूदौली के विदाई समारोह में भावुक दिखे लोग।
- नम आंखों से दी गयी क्षेत्राधिकारी रूदौली डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव को विदाई।
✍नितेश सिंह, रूदौली, अयोध्या
- अपनी शानदार कार्यशैली से लोगों के बीच में लोकप्रिय होने वाले विषम परिस्थितियों में भी अपनी सूझ बूझ की क्षमता का एहसास कराकर मित्र पुलिस की असली मिशाल पेश करने वाले 1 वर्षों से मित्र पुलिस के रूप में अपनी सेवा दे रहे क्षेत्राधिकारी रूदौली डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव के स्थानांतरित होने के बाद आयोजित कार्यक्रम विदाई समारोह में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों तथा पुलिस कर्मियों द्वारा भावुक होकर नम आंखों से विदाई दी गयी।
1 साल के कार्यकाल में श्री यादव ने जो आपसी तालमेल बनाकर काम किया उसके लिए वास्तव में उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। - उनको विदा करते समय लगभग लगभग हर कोई भावुक हो उठा और प्रत्येक व्यक्ति के आंखों के नमी देखी गई।
सीओ रुदौली डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव का ट्रांसफर सीओ सदर के पद पर हुआ जिनके स्वागत समारोह के लिए क्षेत्राधिकारी कार्यालय में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें सर्किल के तीनों थानों के थानाध्यक्ष क्षेत्र के सम्मानित लोगों तथा पत्रकारों व तमाम पुलिसकर्मियों द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया था विदाई के साथ साथ उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। - संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर तो एक प्रक्रिया है जिसे कोई रोक नही सकता आना जाना लगा रहता है हम आपकी सर्किल छोड़ कर जा रहे हैं आपके दिल को नही आप लोग हमारे दिल मे सदैव रहेंगे इसी के साथ उन्होंने अपने जीवन काल के कुछ अनछुए पहलुओं को भी लोगों के बीच साझा किया जिसको सुनकर लोग भावुक हो उठे तथा उनके बेहतर कार्यकाल की भूरि भूरि प्रसंसा की।
- इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव थानाध्यक्ष मवई सी बी यादव थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह चौकी इंचार्ज भेलसर राम चेत यादव चौकी इंचार्ज शुजागंज सुधाकर यादव चौकी इंचार्ज किला संतोष कुमार त्रिपाठी चौकी इंचार्ज नयागंज रवीश कुमार यादव चौकी इंचार्ज सैदपुर जय किशोर अवस्थी बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष कुलभूषण यादव वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार मिश्रा समाजसेवी डॉ निहाल रजा समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे अब्दुल जब्बार जितेंद्र यादव डॉक्टर शब्बीर मोहम्मद आलम नितेश सिंह शिवशंकर वर्मा सैकड़ो की संख्या में संभ्रांत नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित रहे।