FB IMG 1744905077508 - नफर शातिर अभियुक्त को चोरी किये गये 4 लाख 60 हजार रूपये के साथ किया गिरफ्तार।

नफर शातिर अभियुक्त को चोरी किये गये 4 लाख 60 हजार रूपये के साथ किया गिरफ्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

नफर शातिर अभियुक्त को चोरी किये गये 4 लाख 60 हजार रूपये के साथ किया गिरफ्तार।

FB IMG 1744905077508 - नफर शातिर अभियुक्त को चोरी किये गये 4 लाख 60 हजार रूपये के साथ किया गिरफ्तार।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे, विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के नेतृत्व में बीकापुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.04.2025 को कस्बा बीकापुर स्थित बेल स्टार माईक्रो फाइनेंस लिमिटेड जो कि समूह लोन देती है, ब्रांच से चार लाख साठ हजार रुपये चोरी हो जाने के सम्बंध में ब्रांच मैनेजर द्वारा पंजीकृत कराये गये अभियोग का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए, अभियुक्त आदित्य प्रताप सिंह पुत्र स्व.दिलीप कुमार सिंह निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना सम्मनपुर जनपद-अंबेडकर नगर उम्र 23 वर्ष जो कि ब्रांच का अकाउंटेन्ट ही है, से शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त आदित्य को समय करीब 12.50 बजे उसके ग्राम सिकन्दरपुर थाना सम्मनपुर जनपद अंबेडकर नगर से गिऱफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 83/25 धारा 305/317(2) बीएनएस का वांछित अभियुक्त है । जिसे आज समय से मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त कर मण्डल कारागार जनपद अयोध्या भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *