नगर पालिका के घंटाघर सभासद दिनेश चौरसिया उनके बेटे समेत 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर में भाजपा नेता और उनके (पुत्र) समेत 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। सभी पर घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता, गाली गलौज का आरोप लगा है। आरोप तो यह भी है कि सभी ने शराब भी पी रखी थी।
दरअसल कोतवाली नगर के खैराबाद स्थित भारत प्रिंटिंग प्रेस की गली के रहने वाले मनीष पाण्डेय की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि शनिवार कि रात भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक व चौक क्षेत्र के सभासद दिनेश चौरसिया 40-50 समर्थकों के साथ घर पर आ धमके। उन सब ने घर में घुसकर हंगामा काटा और महिलाओं से अभद्रता करते हुए गाली गलौज की। दिनेश चौरसिया व उनके समर्थकों पर शराब के नशे में भी होने का आरोप लगाया है। जाते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकी भी पीड़ित परिवार को दी। जिससे परिवार डर सहम गया था। पीड़ित ने घटना को लेकर डायल-112 को बुलाया। तब कहीं जाकर आरोपी भागे थे। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की। तब कहीं जाकर कार्रवाई की है।
वहीं शनिवार की रात पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर इसी मोहल्ले के निवासी शिक्षक राहुल तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। भाजपा नेता का आरोप था कि वो शनिवार की रात में मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। भारत प्रिंटिंग प्रेस की गली के पास बोल बम की होर्डिंग लग रही थी। जहां राहुल तिवारी ने कहा कि राम भुआल (सांसद) की फोटो होर्डिंग में लगाओ। मैंने उनसे कहा कि धार्मिक विषयों पर राजनीति की आवश्यकता नहीं है। इस पर राहुल व अन्य ने मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे।
नगर कोतवाल एके द्विवेदी ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सबूत के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।