1683831011727 - नगर पंचायत में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, जमकर पड़ वोट।

नगर पंचायत में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, जमकर पड़ वोट।

बीकापुर - अयोध्या

नगर पंचायत में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, जमकर पड़ वोट।

1683831011727 - नगर पंचायत में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, जमकर पड़ वोट।

बीकापुर_अयोध्या।

बीकापुर नगर पंचायत चुनाव में बृहस्पतिवार को जमकर वोट बरसे। अयोध्या जनपद में सर्वाधिक बीकापुर नगर पंचायत में 69.3 प्रतिशत मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान किया। नगर पंचायत का मतदान बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 5 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां पर मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय नासिर पुर मूसी मतदान केंद्र पर शाम 6 बजे के बाद भी मतदान हुआ। मत पेटियों को लेकर तहसील में पहुंचे पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतपत्रों के मिलान के बाद बनाए गए स्ट्रांग रूम में पेटियों को रात तक जमा कराने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी नींबू लाल, उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा, खंड विकास अधिकारी सहित तहसील कर्मी तथा ब्लॉक कर्मी मत पेटियों को जमा कराने की व्यवस्था में लगे रहे।   नगर पंचायत का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर निर्वाचन अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय और पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी और अधिकारियों द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों मतदाताओं सहयोगी और लोगों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *