नगर पंचायत मां कामाख्या धाम कार्यालय भवन का किया लोकार्पण।
रूदौली-अयोध्या ।
अयोध्या जिले के रूदौली विकास खंड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, रुदौली विधानसभा की नवसृजित नगर पंचायत मां कामाख्या धाम कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने नगर पंचायत मां कामाख्या कार्यालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं व सभासदों के साथ मुख्यमंत्री का संबोधन भी सुना।
विधायक ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। रुदौली के माजनपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बनने से रोजगार के साथ मेडिकल की अच्छी शिक्षा एवं अच्छा इलाज मिलेगा। अमराई गांव में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण, झरना नाला पुल का निर्माण, कई बिजली घरों का निर्माण, कई पुलों का निर्माण, गांव गांव बस्तियों को डामरीकरण से जोड़ना, रुदौली रेलवे पुल का निर्माण, रुदौली नगरपालिका का विस्तार, नवसृजित नगर पंचायत मां कामाख्या का गठन, कई सड़कों का चौड़ीकरण सहित अन्य निर्माण कार्य भाजपा सरकार में ही संभव हो सका है। अवर अभियंता अजय सिंह ने बताया कि नगर पंचायत मां कामाख्या कार्यालय भवन का निर्माण एक करोड 80 लाख की लागत से किया गया है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला, निर्मल शर्मा, तेज तिवारी, राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।