efa82578 066f 4503 b019 0bb931523925 1659084050916 - नगर पंचायत भदरसा और बीकापुर का होगा विस्तार।

नगर पंचायत भदरसा और बीकापुर का होगा विस्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

नगर पंचायत भदरसा और बीकापुर का होगा विस्तार।

efa82578 066f 4503 b019 0bb931523925 1659084050916 - नगर पंचायत भदरसा और बीकापुर का होगा विस्तार।

 अयोध्या|

प्रदेश सरकार ने बहराइच की मिहींपुरवा बाजार को नई नगर पंचायत का दर्जा देते हुए कुल 7 नगर निकायों की सीमा का विस्तार करने का फैसला किया है | इसके लिए नगर विकास विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है | प्रस्ताव के मुताबिक अयोध्या की बीकापुर और भरतकुंड भदरसा नगर पंचायत का सीमा क्षेत्र में आसपास के 12 से अधिक गांवों को शामिल किया गया है | अयोध्या जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शासन से अनुमोदन के बाद अब नगर पंचायत भदरसा, बीकापुर में नए सिरे से वालों का गठन किया जाएगा| नगर पंचायत बीकापुर की सीमा विस्तार के जलालपुरमाफी, चांदपुर, पातूपुर, तोरोमाफी, बैदौली, उसरी, दुबाव, बसन्तपुर, शेरपुरपारा, मरूईसहाय सिंह, वंशव, हृदयीपुर, खेमासराय इन गांवों के नगर पंचायत में शामिल होने से नगर पंचायत को मिलने वाले राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। वही नगर पंचायत भदरसा का सीमा विस्तार का प्रस्ताव किया गया था| इसमें नगर पंचायत को पूर्व में कल्याण मदरसा और नंदीग्राम के कई घाटो शामिल किए जाने का प्रस्ताव था| पश्चिम में ग्राम भदरसा टाउन एरिया बाहर राजापुर माफी ,केल, विनायकपुर, मिर्जापुर ,उत्तर में दोस्तपुर और नयापुर तथा दक्षिण में पिपरी गांव को शामिल किया जाएगा | कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद विस्तार की कार्रवाई करते हुए वार्डों का गठन किया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *