नगर पंचायत बीकापुर में अध्यक्ष पद के लिए कुल 20 उम्मीदवारों द्वारा किया गया नामांकन।

बीकापुर।
बीकापुर नगर पंचायत की चुनाव प्रक्रिया के दौरान नामांकन के आखरी दिन कई निर्दल प्रत्याशियों द्वारा भी नामांकन स्थल पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष शकुंतला यादव, गीता देवी, साधना मिश्रा तथा माला देवी ने भी अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर नामांकन किया। वार्ड सदस्य पद के लिए भी कई प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। आखरी दिन तहसील में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चौकस रही। आखिरी दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ नामांकन हुआ संपन्न। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी कोतवाल राजेश कुमार राय सहित पुलिस फोर्स तैनात रही। मेटल डिटेकटर से होकर प्रत्याशियों और उनके प्रस्ताव को को अंदर जाने दिया जा रहा था। उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक सहित कुल 3 लोगों को अंदर नामांकन स्थल पर जाने की अनुमति थी। समर्थकों को बाहर रोक दिया जा रहा था। निर्वाचन अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय और सहायक निर्वाचन अधिकारी नींबू लाल ने बताया कि आखरी दिन सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए 10 लोगों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। आखरी दिन तक कुल 20 उम्मीदवारों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।