नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए निषाद पार्टी ने आयोजित किया गया प्रतिज्ञा सम्मेलन।
अयोध्या।
नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा से भाजपा पार्टी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी महंत राम सेवक दास की चुनाव में जीत सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी द्वारा भी हुंकार भरी गई है। इसी क्रम में शनिवार को योगीराज भरत जी की तपोस्थली नंदी ग्राम भरतकुंड में स्थित निषाद पंचायती मंदिर परिसर में प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन किया गया। और भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया। निषाद पार्टी ने जोश से भरपूर कार्यकर्ताओं की मीटिंग में भाजपा उम्मीदवार महंत रामसेवक दास को पूरा समर्थन समर्पित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति की संकल्पना व्यक्त की। निषाद पार्टी के जिला संगठन अध्यक्ष आसाराम निषाद ने बताया कि समाज के नाराज कार्यकर्ताओं को एकजुट करके प्रतिष्ठा पूर्ण नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा की सीट पर भाजपा व निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति पर गहन चर्चा हुई है। वहीं दूसरी ओर निषाद पार्टी के संरक्षक निंहू राम निषाद ने बताया कि भरत जी की तपोस्थली पर निषाद मंदिर में आहूत की गई बैठक के बाद जो निर्णय लिया गया है आने वाले 1 या 2 दिन में उसका असर स्पष्ट क्षेत्र में दिखाई पड़ने लगेगा। युवा मोर्चा निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल निषाद ने दावा किया कि समाज का मतदाता बहुत जागरूक हो गया है। वह दिन रात लगाकर चुनाव में कड़ी मेहनत कर रहे है। वर्तमान में समाज के युवा अपने कर्तव्य से परिचित हैं। तथा अपना अवसर भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अध्यक्ष पद प्रत्याशी महंत राम सेवक दास को जिताने का लिया संकल्प।