नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में लायन्स क्लब एवं तहसील प्रसाशन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंची सहायक रिटर्निंग अधिकारी/उपजिलाधिकारी “ज्योति सिंह”
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर वोट की कीमत व् अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए रूदौली के राजकीय बालिका इंटर कालेज में लायंस क्लब रूदौली तथा तहसील प्रसाशन के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियागिता में अपना हुनर दिखाया और अपने हाथ मे मेहंदी की सुंदर डिजाइन बना कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों की कलाकृति देख उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह काफी प्रसन्न नजर आयी और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा।
प्रोग्राम में उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी ज्योति सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची और मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया और संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारे लिये बहुत ही जरूरी है।
क्योंकि मतदान ही हमारा अधिकार है और हथियार है और हमे इसे जरूर प्रयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन छुट्टी होती है आप लोग अपने सभी काम छोड़ दीजिए। टीवी मत देखिए लेकिन आप अपना वोट डालने जरूर जाइए।अगर आपका मतदाता पहचान पत्र नही बना है या उसमें कुछ त्रुटि है तो आप उसे अविलंब सही करा लीजिये किसी भी समस्या के लिए मैं बैठी हूँ आओ आप लोग और कभी भी अपनी समस्या आकर मुझसे कह सकते हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन समाजसेवी डॉ0 निहाल रजा ने कहा कि आज के युग मे नारी सशक्तिकरण बहुत जरूरी है। हमारी बेटियां हमारी बहने समाज मे तेजी से बढ़कर आगे आ रही है जो बहुत खुशी की बात है और उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि एसडीएम स्वयं एक महिला है आप लोग इनसे सीख लीजिये मतदान आपका अधिकार है आप लोग मतदान अवश्य करें और आपके आसपास जो भी विकलांग व्यक्ति दिखे मतदान करवाने में उसका सहयोग करें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका गुप्ता स्विप के नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार रूदौली पैगाम हैदर ने भी मतदान को मेरा वोट मेरा अधिकार बताते हुए मतदान करने की सलाह दी।
मेहंदी प्रतियोगिता मे अव्वल रहने वाली छात्राओं को जिसमे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली क्रमशः नंदनी गौतम कक्षा 7,नेहा कुमारी कक्षा 9 व् पार्वती गुप्ता कक्षा 6 को लायंस क्लब के डॉ0 निहाल रजा व उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह द्वारा पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया तथा अन्य छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गए।
इस मौके पर नायब तहसीलदार पैगाम हैदर,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,प्रधानाचार्या अल्का गुप्ता,नीलम गौर,ओपी शर्मा,आशीष शर्मा,अजय गुप्ता,महमूद सुहैल तथा अन्य तमाम लोग उपस्थित थे।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216