नकली फिनायल बेचना मेडिकल व्यवसायी को मंहगा पड़ा।
सुल्तानपुर।
नकली फिनायल बेचना मेडिकल व्यवसायी को मंहगा पड़ा। कंपनी के प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह व श्रीकांत शर्मा ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कहा कि वह ब्रांडेड फिनायल कंपनी के प्रतिनिधि हैं। पता चला कि कंपनी के नाम का नकली फिनायल शहर के डाकखाना चौराहा स्थित मेडिकल एजेंसी पर बेचा जा रहा है। इस पर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने सिपाहियों के साथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जिसमें बड़ी मात्रा में नकली फिनायल बरामद हुआ। कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।