images 2 1 - नए मोटर एक्ट पर भड़के चालक, हाइवे से लेकर ग्रामीण मार्गों पर नहीं चले रहे वाहन।

नए मोटर एक्ट पर भड़के चालक, हाइवे से लेकर ग्रामीण मार्गों पर नहीं चले रहे वाहन।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
नए मोटर एक्ट पर भड़के चालक, हाइवे से लेकर ग्रामीण मार्गों पर नहीं चले रहे वाहन।

untitled 12 copy - नए मोटर एक्ट पर भड़के चालक, हाइवे से लेकर ग्रामीण मार्गों पर नहीं चले रहे वाहन।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी में केंद्र सरकार की ओर से मोटर वाहन एक्ट में किये गए संशोधन को लेकर वाहन चालक भड़क गए हैं और उन्होंने वाहनों का संचालन छोड़ दिया है। जिसके चलते हाइवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक व्यवसायिक वाहनों का संचालन लगभग ठप्प हो गया है। दरअसल सरकार ने हादसों पर लगाम की कवायद के तहत दुर्घटना कर मौके से चालक के भागने पर 10 साल तक की सजा और 10 लाख के जुर्माने का प्राविधान किया है।

images 2 1 - नए मोटर एक्ट पर भड़के चालक, हाइवे से लेकर ग्रामीण मार्गों पर नहीं चले रहे वाहन।

इसको चालक अव्यवहारिक करार दे रहे हैं। वाहन चालकों की हड़ताल के चलते रोडवेज बसों के अलावा ट्रकों, टैंकरों और सवारी तथा मालवाहक वाहनों का संचालन प्रभावित हुआ है। जगह-जगह जाम की शिकायत भी आई है जिसको पुलिस ने व्यवस्थित कराया है। हालांकि चालक कानून में संशोधन होने तक वाहन न चलाने पर अड़े हुए हैं।

आक्रोशित चालकों की ओर से वाहनों का संचालन नव वर्ष के पहले दिन ठप्प किये जाने के चलते रोडवेज से लेकर व्यवसायिक मालवाहक और सवारी वाहनों का संचालन बंद हो गया। गांव से शहर तक यात्री परेशान रहे। हड़ताल और विरोध प्रदर्शन में ई रिक्शा चालक भी शामिल हैं।

नाका बाईपास पर हाइवे के दोनों पटरियों पर ट्रकों को खड़ा करके प्रदर्शन कर रहे चालकों को पुलिस ने खदेड़ा है और ट्रकों को व्यवस्थित कराया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह चालकों ने प्रदर्शन किया है तो कुछ क्षेत्रों में संचालन रोज की तरह जारी दिखा है। वाहन चालकों की हड़ताल के चलते रोडवेज समेत निजी बसों का संचालन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है तो माल तथा पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता पर व्यापक असर की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *