धोखाधडी व कूटचरित्र दस्तावेज तैयार करने की धारा में पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल।
बीकापुर_अयोध्या।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी सहित दूसरे की जमीन बेचने वाला वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रुद्री चौबे का पुरवा निवासी पप्पू चौबे उर्फ बब्बू चौबे पुत्र हनुमान प्रसाद चौबे फर्जी दस्तावेज के सहारे दूसरे की जमीन बेचकर अनुचित लाभ लिया था। विगत दिनों उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 410/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 का अभियोग दर्ज है। इसी मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को कोतवाली पुलिस की तलाश थी। रविवार को रुद्री चौबे का पुरवा सराय खरगी मोड़ के पास से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव सहित पुलिसकर्मियों की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।