देर शाम आई धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना बीकापुर अयोध्या
पिछले कई दिनों से गर्मी उमस से परेशान लोगों को बृहस्पतिवार देर शाम धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से थोड़ी राहत मिली |
लेकिन बिजली नहीं आने के कारण गांव सड़क पर अंधेरा सा छा गया आंधी में कई जगहों पर पेड़ गिरने की जानकारी मिली |
पिछले कई दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं के चलने से परेशान लोगों को बृहस्पतिवार को तेज आंधी और बूंदाबांदी से राहत मिली हवा करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी , हवा के कारण शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई जगह छत पर रखे टिनशेड उड़ गए कहीं-कहीं सड़क के किनारे पेड़ गिर गए यातायात के थोड़ा बाधित हुआ ,आंधी शुरू होते ही बिजली विभाग ने बिजली काट दी और रात भर बिजली गुल होने की संभावना है |
आसमान में काले बादल छाए बारिश होने की संभावना है रात में अगर बारिश होती है तो धान की रोपाई में थोड़ी राहत मिलेगी और किसानों को भी बारिश के पानी से थोड़ी राहत मिलेगी |