धूमधाम से मनाया गया पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव

मवई - अयोध्या

IMG 20200308 WA0032 - धूमधाम से मनाया गया पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव✍नितेश सिंह मवई, अयोध्या

  • शिक्षा क्षेत्र मवई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनौली में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया।
  • कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मवई श्री अरुण कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,बाल विवाह नाटक,राष्ट्रीय गीत व अनपढ़ नेता नाटक का मंचन किया जिसमें कई कार्यक्रम बड़े ही उत्साह वर्धक रहे जिसकी जन समुदाय व मौजूद अभिभावकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए टिफिन व नगद पुरस्कार प्रदान किया।
  • आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ मवई के अध्यक्ष ने अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की।वहीं विकासखंड के वरिष्ठ शिक्षक डाक्टर मोहम्मद कलीम ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग विद्यालय से स्वयं जुड़े और बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान दें।
  • उक्त अवसर पर एनपीआरसी राम दुलारे अवस्थी,राकेश श्रीवास्तव,ध्रुव त्रिपाठी,मस्तराम वर्मा,प्रदीप वर्मा ,शिव शंकर वर्मा,एहतराम हुसैन मंत्री,संजय सिंह कोषाध्यक्ष,प्रहलाद,शिव शंकर सोनी ,फतेह बहादुर,देवी विशाल यादव,अर्चना भारती,रीना यादव,संत बहादुर,सुनील यादव,सुखलाल
    सहित तमाम लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने किया।अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *