धूमधाम से मनाया गया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन।
अयोध्या।
शुक्रवार को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष, व वर्तमान केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन पर कार्यवाहक प्रदेश सचिव, युवा मंच, अपना दल एस प्रमोद सिंह ने जिला अस्पताल अयोध्या में रक्त दान कर मरीजों मे फल वितरण किया व कुष्ठ आश्रम में भी मिष्ठान व फल का वितरण किया।
तारुन बाज़ार क्षेत्र में पार्टी जनों के साथ समारोह पूर्वक केक काट कर डा- सोनेलाल पटेल जी के संघर्ष के साथियों को सम्मानित कर ,अपने गांव में मोल श्री का वृक्ष लगाया ।इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने दीर्घायु की कामना की।
अपना दल एस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने भी अपनी नेता को जन्मदिन पर खूब बधाइयां दीं। इस मौके पर प्रमोद सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबो, मजलूमों, किसानों ,वंचितों, व नौजवानों के मान सम्मान की लड़ाई में बराबर सड़क से संसद तक लड़ने वाली एकमात्र हमारी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का अहम योगदान है।
उन्होंने कहा कि बहन अनुप्रिया पटेल ही पिछड़े वर्ग और कमेरा समाज की असली नेता हैं, अनुप्रिया पटेल द्वारा उनके समाज हित में लिए गए निर्णयों की जानकारी और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों व विकास कार्यों के बारे में देश व प्रदेश के जन-जन तक पहुंचानी होगी।