whatsapp image 2022 12 27 at 103527 1672118063 - धारदार हथियार से 14 वर्षीय किशोर की हत्या

धारदार हथियार से 14 वर्षीय किशोर की हत्या

अयोध्या आस-पास

धारदार हथियार से 14 वर्षीय किशोर की हत्या

whatsapp image 2022 12 27 at 103527 1672118063 - धारदार हथियार से 14 वर्षीय किशोर की हत्या

अयोध्या|

रूदौली कोतवाली क्षेत्र में 14 साल के किशोर की धारदार हथियार से हत्या कर दी।  शव घर से 1 किलोमीटर दूर बनमऊ जंगल में मिला हैl वह सोमवार सुबह 10 बजे भैंस बांधने के लिए घर से निकला था। देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो घर के लोग उसे दोपहर से लेकर रात तक तलाश करते रहे। देर रात जंगल में शव मिलने के बाद लोगों में गुस्सा रहा।
बाबा बाजार थाना क्षेत्र स्थित बनमऊ के जंगल से सोमवार की रात को किशोर का लहूलुहान शव बरामद हुआ।जंगल से बालक के शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
शाम को कुछ ग्रामीण बन मऊ के जंगल के अंदर खोजने पहुंचे तो जंगल में उसका रक्तरंजित शव बरामद हुआ।मृतक के सिर में काफी गहरा घाव था। हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।बाबा बाजार के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के सिर में गहरी चोट लगी है।जिससे काफी खून निकल गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।14 वर्षीय बालक सुभाष थाना बाबा बाजार के बनमऊ गांव का रहने वाला थाl पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैl एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *