अमानीगंज अयोध्या
खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से भोर मे शौच को निकली 18 बर्षीय युवती का विवाह बंधन में बंधने से दो दिन पूर्व असलहे के बल पर अपहरण कर लिया गया और प्रदेश की राजधानी लखनऊ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया ।
युवती के आत्महत्या कर लेने की धमकी के बाद दरिंदे युवती को रात मे एक बजे लाकर गांव के बाहर छोड कर फरार हो गये ।
युवती के भाई द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है की उसकी बहन 20 फरवरी बुधवार को सुबह 6 बजे शौच के लिए घर से निकली थी जहाँ रास्ते सम्प्रदाय बिशेष के युवकों मोनू और मुन्ना ने असलहे के बल पर उसका बल पूवर्क अपहरण कर लिया और पल्शर मोटर सायकिल पर बैठा कर फैजाबाद रेलवे स्टेशन से रेल द्वारा लखनऊ लेकर गये जहाँ दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया युवती द्वारा बिरोध करने व आत्म हत्या की धमकी देने पर 22 फरवरी शुक्रवार की रात लगभग एक बजे गांव के बाहर लाकर छोड कर फरार हो गये ।
किसी तरह अपने घर पहुँची युवती ने परिजनों को आप बीती बताई जिसके बाद पीडिता के भाई ने जब इस मामलें मे आरोपी लोगों से बात की तो उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी जिसके बाद पीडिता के भाई ने थाना खण्डासा पहुँच कर मामले मे मुकदमा दर्ज करने की मांग की जिसके दूसरे दिन पुलिस 23 फरवरी को मामले मे आरोपी मोनू और मुन्ना के ऊपर अपहरण व बलात्कार जैसी गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करते हुए पीडिता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
थानाध्यक्ष खण्डासा प्रहलाद सिंह ने बताया की पीडिता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है ।
घटना मे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है मामला दो सम्प्रदायों से जुडा होने के कारण पुलिस फूँक फूँक कर कदम रख रही है! गांव मे तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढा दी गयी है।
वहीं युवती के अपहरण व दुष्कर्म के मामले मे दो परिवारों की खुशियाँ धरी रह गयी क्योकि अपह्त युवती की शादी थाना क्षेत्र के ही एक गांव से तय थी और 22 फरवरी को बारात आनी थी शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी लेकिन इस घटना के बाद शादी टूट गयी और पूरी तैयारियां धरी रह गयी सूत्रों के अनुसार वर पक्ष ने बारात लाने से इंकार कर दिया यह घटना क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बनी है।