दो वाहनों में हुई आमने-सामने टक्कर, 6 लोग हुए घायल।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या प्रयागराज हाईवे मार्ग पर बीकापुर थाना क्षेत्र के विपरीत दिशा से आ रही क्रेटा और ब्रेजा आमने सामने टक्कर होने से 6 लोग हुए घायल। बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद जो की हालत गंभीर देख गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ० अनुराग गुप्ता के द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद दो की हालत गंभीर देखकर गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
सुल्तानपुर की तरफ से अयोध्या जा रही ब्रेजा पर सवार श्री राम मिश्रा (पुत्र) शिरोमणि मिश्रा जिले सुलतानपुर तथा अयोध्या घोसियाना से सुल्तानपुर विवाह उत्सव में जा रहे क्रेटा पर सवार पांच लोग भी घायल हुए जिसमें मोहम्मद आदिल (पुत्र) मोहम्मद अनीस 21 वर्ष निवासी घोसियाना नाका चुंगी, अरमान (पुत्र) मोहम्मद रईस 18 वर्ष निवासी घोसियाना, शादाब (पुत्र) मोहम्मद नईम निवासी घोसियाना, मेहरबान अहमद (पुत्र) वसीर अहमद 28 वर्ष घोसियाना, अदनान (पुत्र) मोहम्मद कईम घोसियाना 24 वर्ष घायलों में शामिल है। जिसमें से मोहम्मद आदिल, अरमान की हालत गंभीर होने पर गहन चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।