दो युवकों द्वारा एक महिला के साथ गाली गलौज कर दी धमकी।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय भनौली में सोमवार की शाम दो युवकों द्वारा एक महिला के साथ गाली गलौज और धमकी देने की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। पीड़ित महिला ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध शिकायत की गई। मामला दो अलग-अलग समुदाय का होने के चलते शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। लेकिन दोनों आरोपी घर से फरार हो गए थे।
पीड़ित महिला का आरोप है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष मे छोटा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शाम करीब 4:30 बजे सराय भनौली निवासी आरोपी आतिफ खान और अबूजर उनके सहन पर आए। और उनके साथ गाली गलौज करने लगे और हाथ पकड़ कर धक्का दे दिया जिससे वह गिर गई। हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोगों द्वारा मौके पर आकर बीच बचाव कराया गया। आरोपियों द्वारा धमकी भी दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि शिकायत मिली है रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।