दो पिस्टल, 10 कारतूस के साथ दो गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बुधवार सुबह अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के तिराहे के पास घेराबंदी कर लग्जरी कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से प्रतिबंधित बोर की दो पिस्टल, 10 कारतूस व तीन मोबाइल बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लग्जरी कार सवार दो युवक सुल्तानपुर से अयोध्या किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर भरत कुंड के निकट जीव तिराहे पर पाकेबंदी की। कार से आ रहे दो युवकों को रोककर उनकी तलाश ली गई तो उनके पास दो पिस्टल व 10 कारतूस बरामद हुए।
दोनों की पहचान मुकेश वर्मा निवासी ग्राम गोदलपुर थाना मोतिगरपुर, सुल्तानपुर व दीपक रतन सिंह निवासी डीह डुग्गूपुर थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया गया है।