दो पक्षों में मारपीट, 16 नामजद।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एक पक्ष के राजदीप सिंह का आरोप है कि दो दिसंबर की सुबह हुई मारपीट में उनके परिवार के अनूप सिंह, सृष्टि सिंह, सीमा सिंह व विजय बहादुर सिंह घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल उदय प्रताप सिंह व सीमा सिंह को सीएचसी बीकापुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दूसरे पक्ष की रेनू सिंह का आरोप है कि विपक्षियों ने उनके पुत्र आदित्य सिंह की पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्ष की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।