दो पक्षों में मारपीट, 10 के खिलाफ केस।
बीकापुर_अयोध्या
अयोध्या जिले बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बबुरी रामनगर गांव में भूमि विवाद और मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में बृहस्पतिवार को हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों की ओर से किए गए हमले में दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने सात नामजद और तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रामनगर बबुरी निवासी अमरौता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 6 फरवरी बृहस्पतिवार की शाम करीब 6 बजे के आसपास गांव के विपक्षी दीपू, विकास, परशुराम, भदईव, बासदेव, अमित व दो तीन अज्ञात लोग आए। जबरन दीवाल दरवाजा आदि को उखाड़ने लगे। विरोध करने पर परिवारीजनों को मारा पीटा। धारदार हथियार से किए गए हमले में उनकी चाची राम संवारी का सिर फट गया।
परिवार की कुसुम व भाई नरेश व भतीजी नैंसी आदि को भी गंभीर चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।