पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरैला गांव में लगभग एक माह पूर्व एक पागल कुत्ते ने दो दर्जन ग्रामीणों को व जानवरो को काट कर घायल कर दिया था।जिसमे एक सप्ताह पूर्व एक महिला की मौत भी हो गई हैं।वही कुत्ते के हमले में घायल एक छुट्टा साँड़ दो दिन पूर्व पागल हो गया और वह अब कुत्ते की तरह ही ग्रामीणों को व् जानवरो को दौड़ा कर मारता काटता था।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को व् रुदौली विधायक रामचंद्र यादव को दिया जो घटना को संज्ञान मे लेकर बुधवार की सुबह मवई पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीबी वर्मा ने अपनी टीम के साथ गांव पहुँच कर ग्रामीणों की मदद से पागल साँड़ को लगभग एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पकड़ कर रस्से में बाँध कर एक पेड़ में बाँध दिया हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिध अजय यादव,दिनेश कुमार,संदीप कुमार,सलीम अहमद,बबलू,इंद्रसेन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।