दो दिन पूर्व महिला से दिन दहाड़े 10 हजार की लूट के मामले में दो अज्ञात के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज

मवई - अयोध्या

01 3 - दो दिन पूर्व महिला से दिन दहाड़े 10 हजार की लूट के मामले में दो अज्ञात के विरुद्ध मुक़दमा दर्जमवई, अयोध्या

  • थाना मवई की बाबा बाजार चौकी अंतर्गत बाबा मठ मजरे बनमऊ की महिला के साथ बीते 15 जुलाई को हुई 10 हजार रूपये की छिनैती के मामले में पुलिस ने भुक्तभोगी महिला की तहरीर पर बुधवार को दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
  • मवई थाना क्षेत्र की चौकी बाबा बाजार अंतर्गत ग्राम बाबा मठ मजरे बनमऊ गांव निवासी राम कला पत्नी राम केवल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सोमवार को रुदौली स्थित एक बैंक से पैसा निकालने गई थी।बैंक से 10 हजार रुपया निकाल कर वह टेम्पो से घर लौट रही थी।
  • भुक्तभोगी महिला के मुताबिक जब वह टेम्पो से बनमऊ जंगल के निकट अमराई गांव के मोड़ पर उतरी तभी नकाबपोश दो बदमाशों ने डरा धमकाकर झोला में रखा उसका 10 हजार रुपया छीन लिया और जंगल के रास्ते भाग निकले।घटना के बाद महिला की गुहार पर आये ग्रामीणों व् राहगीरों ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन बदमाशों का कहीं पता नही चला।
  • घटना के बाद डरी सहमी महिला ने दो दिन तक घटना की जानकारी पुलिस को नही दी।बुधवार को महिला ने हिम्मत जुटाकर पति के साथ मवई थाने जाकर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की तहरीर दी।
  • मवई थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि महिला की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *