IMG 20240314 213927 143 - दो डॉक्टरों समेत नौ स्वास्थ्यकर्मियों का रोका वेतन।

दो डॉक्टरों समेत नौ स्वास्थ्यकर्मियों का रोका वेतन।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

दो डॉक्टरों समेत नौ स्वास्थ्यकर्मियों का रोका वेतन।

IMG 20240314 213927 143 - दो डॉक्टरों समेत नौ स्वास्थ्यकर्मियों का रोका वेतन।

अयोध्या।

अयोध्या सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो डॉक्टरों समेत नौ स्वास्थ्यकर्मियों का अनुपस्थिति की अवधि का वेतन रोका गया है। संबंधित से तीन दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

सीएमओ डॉ. संजय जैन ने नौ मार्च को पीएचसी विजयनपुर सजहरा का निरीक्षण किया तो डॉ. अभिषेक विश्वास अनुपस्थित थे। अधीक्षक ने उनके प्रतिकर अवकाश पर रहने की सूचना दी। लैब टेक्नीशियन अनूप जायसवाल तीन दिन से गायब थे। पीएचसी कोंछा बाजार के निरीक्षण में चिकित्साधिकारी डॉ. विनय सिंह, बीएचडब्लू शिवम पांडेय अनुपस्थित मिले।

सीएचसी बीकापुर के निरीक्षण के दौरान डॉ. अंजनी गुप्ता, नेत्र परीक्षण अधिकारी रामतौल मौर्या, एलटी कृष्ण कुमार सिंह, स्टाफ नर्स सुनीता मिश्रा, एलए अमरचंद, | स्वीपर इंद्रजीत भी गैरहाजिर मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *