दो ग्राम सभाओ के युवा गुटों में लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हुई जमकर मारपीट।
हैदरगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगजं दो ग्राम सभाओ के युवा गुटों में सोमवार की देर रात जमकर मारपीट हो गई ।लाठी-डंडों धारदार हथियार से हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची हैदरगंज पुलिस ने स्थिति को संभाल ली। जिसके चलते बड़ी घटना नहीं घट सकी। परंतु खूनी संघर्ष बढ़ने के आसार बढ़ गए ।
पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय भेजकर दोनों पक्षों की तहरीर पर हैदरगंज ग्राम प्रधान राकेश अग्रहरी सहित आधा दर्जन ज्ञात और दर्जन भर से ज्यादा अज्ञात लोगो के विरुद्ध मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
हैदरगजं थाने पर सौरभ अग्रहरि निवासी ग्राम पंचायत हैदरगंज ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया। कि अपने साथी गोपाल के साथ मुर्गी फार्म जा रहे थे ।रास्ते में अंतिम सिंह, रितिक दुबे निवासी ग्राम इमलिया मोहित पाठक निवासी ग्राम जेली पाठक का पूरा थाना हैदरगंज सहित तीन चार अज्ञात लोगों ने रोककर लाठी डंडा व धारदार हथियार से मारा-पीटा।
वहीं दूसरे पक्ष के रितिक दुबे निवासी ग्राम इमलिया ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि राकेश गुप्ता ग्राम प्रधान हैदरगंज, सहित 8,10 अज्ञात व्यक्तियों ने मुझे और मेरे एक साथी को बातचीत में ही मारना पीटना शुरू कर दिया । जिसकी सूचना फोन करके घर पर चाचा को और अन्य साथी दिया ।और लोग भी मौके पर आए उन्हें भी लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। और बाइक को तोड़ डाला जान से भी मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने घटना के संबंध में बताया सौरभ अग्रहरि की तहरीर पर धारा आईपीसी 3 ,4 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। दूसरे पक्ष के बादी रितिक दुबे की तहरीर पर तीन अज्ञात ,10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।और घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है ।शांति भंग की आशंका दोनों पक्षों के लोगों का चालान कर दिया गया है।