दो के खिलाफ गैंगेस्टर की रिपोर्ट, एक गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या कैंट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बढ़ई का पुरवा में रुदौली क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख के आवास पर हमला और फायरिंग के आरोपियों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रकरण में नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी संजय मौर्य का कहना है कि आरोपियों रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अमहटा निवासी भीम सिंह और कैंट थाना क्षेत्र के अब्बुसराय निवासी सिम्पल सिंह के खिलाफ कैंट और खंडासा थाने और रुदौली कोतवाली में दर्ज मामलों के विचारण में यह बात प्रकाश में आई कि भीम सिंह ने अपना एक संगठित गिरोह बना रखा है। जिसके चलते गैंग चार्ट बनवा जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन कराया गया तथा दोनों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार ने बताया कि गिरोहबंद अधिनियम में नामजद सिम्पल सिंह को पोस्टमार्टम हाउस के निकट भाजपा कार्यालय तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल करवा पुलिस ने आरोपी का चालान किया है।