IMG 20240211 110449 523 - दो आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्त।

दो आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्त।

बीकापुर - अयोध्या
दो आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्त।

IMG 20240211 110449 523 - दो आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्त।

बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में प्राण घातक हमला करने के दो आरोपियों की जमानत जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने निरस्त कर दी। अभियोजन पक्ष के अनुसार घटना कोतवाली बीकापुर के बिलारी गांव की है। गांव की रहने वाली रंजना शर्मा के पति घनश्याम शर्मा को पिछले 23 दिसंबर को बिलारी चौराहे पर लल्लू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता और राज बहादुर गुप्ता ने शराब के नशे में प्राण घातक हमला करके घायल कर दिया था। रंजना की तहरीर पर थाना कोतवाली बीकापुर में मुकदमा दर्ज हुआ था।
न्यायालय ने घटना के आरोपी राज बहादुर गुप्ता और लल्लू गुप्ता को अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *