%E0%A4%85%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%A7%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE - दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में , एक महिला की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल ।

दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में , एक महिला की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल ।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में , एक महिला की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल ।
अयोध्या - दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में , एक महिला की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल ।
अयोध्या।
अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दो सड़क दुर्घटना हुई। पहली सड़क दुर्घटना में रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई और उसका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। एक टुकड़ा बस में फंस जाने के कारण डेढ़ किलोमीटर दूर गिरा। जिसने भी यह हादसा देखा कांप कर रह गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा।
रविवार सुबह सनाहा गांव निवासी बीतना (55) वर्ष पत्नी जगजीवन यादव, राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के अरकुना चौराहे स्थित सड़क पार कर रही थी। इसी बीच अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज बस ने महिला को टक्कर ने मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव के दो टुकड़े हो गए। यह दुर्घटना देख लोगों के कलेजे दहल गए। इसे लेकर हलका इंचार्ज हरे कृष्णा ने बताया कि शव के दो टुकड़े हो गए थे। जिससे इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बस को चौकी में खड़ा करा लिया गया है और चालक परिचालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतका के परिवार से कोई तहरीर नहीं मिली है।
दूसरी घटना पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल।
अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली के लखमीपुर गांव के निकट बाइक सवार युवक को विपरीत दिशा से रही पिकअप ने टक्कर मार दी। घायल बाइक सवार युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर किया गया है। रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे कोतवाली रुदौली के ग्राम खुसका आजाद नगर निवासी राम भवन ( 20) वर्ष पुत्र रामचंद्र बाइक से अपनी बहन के घर सरायपीर जा रहे थे। रुदौली भेलसर मार्ग के लखमीपुर मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रहे, पिकप ने टक्कर मार दी। उधर से गुजर रहे ई रिक्शा चालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अखिलेश उपाध्याय ने गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी भेलसर मनीष चतुर्वेदी ने बताया टक्कर मारने के बाद पिकअप को लेकर ड्राइवर भाग निकला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *