दो अलग अलग घटना में खेत में काम करते समय करंट से दो किसानों की मौत।

अयोध्या।
अयोध्या जिले में दो अलग अलग घटना में अपने खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आने से शुक्रवार को दो किसानों की मौत हो गई। पहली घटना में रामपुर भगन निवासी किसान घनश्याम चौरसिया (45) वर्ष की जान गई। दूसरी घटना में इनायत नगर थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव निवासी बलराम (50) वर्ष की मौत हो गई।
मृतक किसान घनश्याम चौरसिया के भतीजे दिलीप चौरसिया ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की रात खेत की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल पर गए। ट्यूबवेल चलाते समय उन्हें करंट लग गया।
उधर, बुढ़नपुर गांव के बलराम धान की रोपाई के लिए खेत गए थे। बारिश की वजह से चारों ओर पानी भरा हुआ है। बलराम ने फसल की सिंचाई के लिए खेत में मोटर लगवा रखी है। अर्थिग के लिए एल्युमिनियम की पाइप जमीन में गाड़ रखी थी। बलराम ने धोखे से उसी पाइप को पकड़ लिया और मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद करवाकर मोटर के पास से मृतक को हटाया।