दोस्तपुर में पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार, इलाज के दौरान गई जान।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर के संसारपुर गांव में चार दिनों के अंदर दंपति की मौत से कोहराम मच गया है। चार दिन पूर्व पत्नी और कल इलाज के दौरान पति की मौत से लोगों में खासा रोष है। दस दिन पूर्व हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हुए थे। हालांकि पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद आज युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
थानाक्षेत्र के संसारपुर निवासी सुग्रीव पत्नी अनीता को बीते 11 नवंबर की शाम बाइक से लेकर दोस्तपुर बाजार से घर लौट रहा था। वो कोहरा गांव के पास पहुंचा था कि अखंडनगर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो लोगों ने बाइक को टक्कर मार दिया था। जिसमें दंपति बुरी तरह घायल हुए। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को सीएचसी लेकर गए थे। जहां से दोनों को अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। चार दिन पूर्व पत्नी अनीता ने इलाज के दौरान दम तोड़ा और कल लखनऊ में इलाज के दौरान सुग्रीव की जान चली गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कार्रवाई ना होने से नाराज परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। सूचना पर सीओ शिवम मिश्रा और थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर परिवार वालों को समझाया और न्याय का भरोसा दिलाया। जिस पर परिवार वाले माने और अंतिम संस्कार किया।