दैनिक समाचार पत्र जनमोर्चा के 62 वें स्थापना दिवस पर सम्मानित किए गए रूदौली क्षेत्र के दो पत्रकार

भेलसर - अयोध्या
  •  दैनिक समाचार पत्र जनमोर्चा के 62 वें स्थापना दिवस पर सम्मानित किए गए रूदौली क्षेत्र के दो पत्रकार 
  • भेलसर संवाद दाता अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् राजेश मिश्रा को किया गया सम्मानित
BeautyPlus 20191206082025720 save - दैनिक समाचार पत्र जनमोर्चा के 62 वें स्थापना दिवस पर सम्मानित किए गए रूदौली क्षेत्र के दो पत्रकार✍भेलसर, अयोध्या 
  • दैनिक समाचार पत्र जनमोर्चा के 62 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रूदौली क्षेत्र के दो संवाद दाता को सम्मानित किया गया है।
  • बृहस्पतिवार को अयोध्या के प्रेस क्लब पर आयोजित दैनिक समाचार पत्र जनमोर्चा के 62 वें स्थापना दिवस के प्रोग्राम में रूदौली के भेलसर संवाद दाता अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् राजेश मिश्रा को प्रधान सम्पादक जनसंदेश श्री सुभाष राय ने प्रतीक चिन्ह व् शाल भेंट कर सम्मानित किया है।BeautyPlus 20191206082056882 save - दैनिक समाचार पत्र जनमोर्चा के 62 वें स्थापना दिवस पर सम्मानित किए गए रूदौली क्षेत्र के दो पत्रकार
  • श्री जब्बार व् श्री मिश्रा को सम्मानित किए जाने पर अनिल कुमार मिश्रा, डॉ0 मो0 शब्बीर, जगदम्बा श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, आलम शेख, नितेश सिंह, विकास वीर यादव, सन्तराम यादव, ताहिर रिज़वी, अलीम कशिश, रियाज़ अन्सारी आदि पत्रकारों ने ख़ुशी का इज़हार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *