✍नितेश सिंह, अयोध्या
- पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है। इस कठिन समय में हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है। पूर्ण लॉकडाउन होने की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में फँसे प्रवासी मज़दूर अपने घरों की तरफ़ विभिन्न साधनों से जा रहे है। प्रवासी मज़दूरों की भूख और प्यास का ख़याल करते हुए टीम मवई युवा संगठन द्वारा बासौढ़ी पौधशाला के समीप लखनऊ फ़ैज़ाबाद हाइवे पर विगत 18 दिनो से प्रवासी मज़दूरों के लिए केला,खीरा,सेब,खजूर, दालमोठ ,बिस्कुट , चिप्स, सेवई, समोसा व छोटे बच्चों के लिए जूस ज़रूरत मंदो के लिए कपड़े आदि वितरित किए जा रहे है।
- क्षेत्रीय गाँवों और देश विदेश से इस संगठन से जुड़े लोग भरपूर योगदान दे रहे है। मवई युवा संगठन के अध्यक्ष माबूद राजपूत ने बताया कि इस संगठन का उद्देश्य सिर्फ़ निस्वार्थत भाव के ज़रूरतमंदो तथा असहाय लोगों की सेवा करना है।
- 18 दिनों से लगातार प्रवासी मज़दूरों के सेवा में मुख्य रूप से अध्यक्ष माबूद राजपूत,यासीर,दानिश,लाईक, अशरफ़,सुल्तान प्रधान,बाबू ,अनस,शारिक, आवेश, सानी,शाहिद, इमलाक, सलमान, फिर्दोश, राहुल, अहमद, रियाजुद्दीन,आसिफ़, सोनू आदि इस नेक काम को अंजाम दे रहे है।
- मवई युवा संगठन के अध्यक्ष माबूद राजपूत ने बताया कि इसी प्रकार अगर युवाओं का सहयोग रहा तो ये निरंतर चलता रहेगा।