देवकाली मंदिर में जीवित बकरा चढ़ाकर लापता हुआ अज्ञात।
अयोध्या।
अयोध्या के शक्तिपीठ मां छोटी देवकाली मंदिर में सोमवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पूजन अर्चन कर जीवित बकरा चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सफेद रंग के बकरे को गेंदे के फूल की माला पहनाई गई थी। मामले की जानकारी उस समय आई जब मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे लोग बकरे से परेशान हो गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से बकरे को हटा दिया। वहीं अब इस मामले पर जांच भी शुरू कर दी गई है और बकरा चढ़ाने वाले व्यक्ति की तलाश के लिए मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि शाम को लगभग 6 बजे एक व्यक्ति बकरा लेकर पहुंचा और गेट पर ही माला चंदन कर वहां से चला गया। बताया कि अक्सर अपनी मान्यताओं के अनुसार लोग ऐसा करते हैं, लेकिन यह बकरा मंदिर परिसर में घूम रहा था।
अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार बताते हैं कि मामले की जानकारी मिलने के बाद बकरे को वहां से हटाने के साथ ही व्यक्ति की तलाश की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे को देखा जा रहा है। कहा कि अयोध्या सौहार्द की नगरी है और किसी प्रकार से यहां के सौहार्द को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा।