उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की रूदौली इकाई के लेखपाल अपने युवा लेखपाल संघ के अध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व के लगातार दूसरे भी कार्यों का बहिष्कार कर धरने पर डटे रहे।दूसरे दिन भी लेखपालों का धरना जारी रहा लेखपाल संघ के रूदौली इकाई के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि यदि सरकार द्वारा उनकी मांगें नही मानी गयी तो इसके बाद 13 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय तिकोनिया पार्क पर धरना प्रदर्शन होगा।
वहीँ अपनी मांगों को लेकर लेखपाल संघ 27 दिसम्बर को विधान सभा का घेराव करेंगे।
इस मौके पर सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप,रवि पाठक,कुलदीप श्रीवास्तव,बृजनाथ दूबे,मुन्ना लाल,विजय मिश्रा,राम वृक्ष मौर्या,राकेश मिश्रा आदि लेखपाल मौजूद रहे।