images 6 - दूसरे दम्पत्ति के पास मिला देवांश हॉस्पिटल से गायब हुआं बच्चा, अस्पताल पर दर्ज हुआ है मुकदमा।

दूसरे दम्पत्ति के पास मिला देवांश हॉस्पिटल से गायब हुआं बच्चा, अस्पताल पर दर्ज हुआ है मुकदमा।

अयोध्या आस-पास
दूसरे दम्पत्ति के पास मिला देवांश हॉस्पिटल से गायब हुआं बच्चा,अस्पताल पर दर्ज हुआ है मुकदमा।

images 5 - दूसरे दम्पत्ति के पास मिला देवांश हॉस्पिटल से गायब हुआं बच्चा, अस्पताल पर दर्ज हुआ है मुकदमा।

अयोध्या।

अयोध्या जिले एक प्राईवेट देवांश हॉस्पिटल से गायब बच्चा दूसरे दम्पत्ति के पास मिला। घटना को लेकर हॉस्पिटल पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है।  अभी बच्चा फिलहाल सीडब्लूसी के पास है। पुलिस दोनो दम्पत्तियों से पूछताछ कर रही है। हॉस्पिटल की संलिप्ता की जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है। मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। हॉस्पिटल की संचालिका का पहले भी गुमराह करने वाला बयान आया था।

images 6 - दूसरे दम्पत्ति के पास मिला देवांश हॉस्पिटल से गायब हुआं बच्चा, अस्पताल पर दर्ज हुआ है मुकदमा।

देवांश हॉस्पिटल की नेहा डाक्टर पर दर्ज हुआ है मुकदमा,देवांश हॉस्पिटल की नेहा डाक्टर पर घटना को लेकर धारा 120 बी, 363 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

थाना इनायतनगर के कहुवा निवासी अतुल दूबे ने कोतवाली नगर में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि अपनी पत्नी काजल को गर्भावस्था के समय वह जिला चिकित्सालय ले गया। जहां से उसे देवांश हॉस्पिटल का एक आदमी मिला। जिसने पत्नी का इलाज सस्तें  में कराने की बात कही। देवांश हॉस्पिटल में 5 जून को काजल को बच्चे की डिलीवरी आपरेशन के माध्यम से हुई। उसे आईसीयू में रखा गया तथा एक सप्ताह के बाद पत्नी को छुट्टी मिली। छुट्टी के बाद  उसे बच्चा नहीं सौंपा गया। अतुल ने घटना में 5 जून 3 से 4 बजे की आस पास की सीसीटीवी फुटेज जांच करने की मांग की है।

images 5 1 - दूसरे दम्पत्ति के पास मिला देवांश हॉस्पिटल से गायब हुआं बच्चा, अस्पताल पर दर्ज हुआ है मुकदमा।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि अतुल दूबे ने कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया कि हमारा बच्चा देवांश हॉस्पिटल में पैदा हुआ तथा हॉस्पिटल अब बच्चा नहीं दे रहा है। जांच के समय यह निर्णय लिया गया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत करके  प्रापर  विवेचना की जाय। इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि इनको एक प्री मिचोर बेबी हुआ था। सहमति अथवा असहमति विवेचना में सामने आयेगी परन्तु अभी यह सामने आ रहा है एक और परिवार जिसको बच्चे की जरुरत थी। उसको हैंडओवर कर दिया। 

मया बाजार के संतोष तिवारी जिनके पास बच्चा है। दोनो को सीडब्लूसी के पास पेश किया गया। बच्चा मिल गया। सीडब्लूसी ने इस बच्चे को बाल सुरक्षा समिति को हैंडओवर कर दिया। फिर वादी मुकदमा कहने लगा कि हम गरीब आदमी है अगर बच्चा इन्हें सौप दिया जाय तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। अभी पूरे मामले की जांच चली रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *