दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार निवासी सड़क दुर्घटना में घायल गायत्री देवी की लगभग एक पखवारे बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई। उनके पति ने दुर्घटना करने वाले वाहन मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज एफआईआर में उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को उनकी पत्नी बाजार से सामान लेने गई थीं। घर वापसी के दौरान तीव्र गति से रौनाही पड़ाव से ड्योढ़ी की ओर आ रही बोलेरो के टक्कर मारने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। (प्रेस न्यूज)