IMG 20240825 160022 764 - दुकान के सेल्समैन से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार।

दुकान के सेल्समैन से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

दुकान के सेल्समैन से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार।

IMG 20240825 160022 764 - दुकान के सेल्समैन से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के थाना महराजगंज क्षेत्र के अरवत स्थित शराब के ठेके पर 21 अगस्त को सेल्समैन से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। शराब सेल्समैनों ने शनिवार को आबकारी कार्यालय पर प्रर्दशन करके कार्यवाही की मांग की थी।

महाराजगंज पुलिस ने मामले में चारो आरोपियों को कल्याणपुर बरौली कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में भूपेंद्र सिंह (पुत्र) चंद्रभान सिंह, अक्षय सिंह  (पुत्र) बृजभान सिंह, गौरव सिंह (पुत्र) राम दत्त सिंह सभी निवासी कल्याणपुर बरौली थाना महराजगंज अयोध्या तथा राहुल सिंह (पुत्र) स्व हीरामणि सिंह निवासी ग्राम विक्रम पट्टी थाना देवसरा जिला प्रतापगढ़ शामिल है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त डंडे को भी पुलिस ने बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *