दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में कस्बा बीकापुर आजाद नगर मोहल्ले में प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित उनकी दुकान जय हिंद ऑटो पार्ट्स में अज्ञात चोरों दुस्साहस दिखाते हुए बीती शनिवार की रात शटर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
नगर पंचायत बीकापुर तेंदुआ माफी निवासी पीड़ित दुकानदार ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उसकी जय हिंद ऑटोमोबाइल्स की दुकान भारत गैस एजेंसी के बगल स्थित है। शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा शटर तोड़कर दुकान के गल्ले मे राखी हुई नगदी, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, मोटरसाइकिल का ट्यूब तथा टायर और डिब्बा मोबिल, 5 लीटर का पांच गत्ता मोबिल, मोटरसाइकिल का साकर रॉड गत्ता सहित, हेलमेट चोरी करके उठा ले गए हैं।
कोतवाली पुलिस द्वारा छानबीन शुरू की गई है।