दो दुकानों से नकली फेवीक्विक बरामद।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के चौक इलाके में दो दुकानों से 1237 पीस नकली फेवीक्विक बरामद किया गया है। यह कार्रवाई कंपनी के जांच अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने की। दोनों व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नोएडा से आए कंपनी के लीगल लीडर धर्मेंद्र नरवरिया ने बताया कि अयोध्या और आसपास के जिलों में नकली फेवीक्विक बिकने की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। पता चला कि चौक स्थित दो दुकानों पर नकली फेवीक्विक बिक रहा है। इसकी सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी गई।
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने चौक पुरानी मंडी स्थित गोपाल एंड संन्स व मुस्कान ट्रेडर्स पर कार्रवाई की। इस दौरान गोपाल एंड संन्स से (538) पीस व मुस्कल ट्रेडर्स पर (697) पीस नकली फेवीक्विक बरामद हुआ। गोपाल बाबू व आयुष जायसवाल के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।