दुकानदार को गाली गलौज और धमकी देने का आरोप, आधा दर्जन पर केस|
बीकापुर_अयोध्या|
कोतवाली क्षेत्र के खजुराहट बाजार में दुकानदार के साथ गाली गलौज और धमकी देने का आरोप में कोतवाली पुलिस ने खजुराहट के निवासी आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध बलवा, गाली गलौज और धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया है।
बाजार निवासी दुकानदार अशोक कुमार सोनी का आरोप है कि 13 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे बाजार निवासी विपक्षी पंकज सोनी, गोपीचंद्र, मोनू, भोलेनाथ, सोनू आदि द्वारा बाजार में स्थित उनकी दुकान पर आकर भद्दी भद्दी गाली दी गई। और जान से मारने की धमकी भी दिया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग आए तो आरोपी धमकी देते हुए चले गए।
पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 147, 504, 506 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है।